अपडेटेड 12 April 2023 at 20:14 IST

YS Jagan Mohan Reddy ने उठाए सवाल, कहा- 'क्या चंद्रबाबू ने एक रुपया भी जमा किया था?'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा- 'आप सभी याद कीजिए कि चंद्रबाबू ने उस दौरान आपके बैंक खातों में कितना पैसा जमा किया था'

Follow :  
×

Share


YS Jagan Mohan Reddy raised questions on Chandrababu Naidu tenure | Image: self

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने बुधवार को सवाल किया कि एन. चंद्रबाबू नायडू के शासन के दौरान कितनी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजनाएं (डीबीटी) अस्तित्व में थीं।

रेड्डी ने प्रकाशम जिले के मरकापुरम में ‘वाईएसआर ईबीसी नेस्तम’ योजना के तहत सहायता राशि के वितरण के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार ने पिछले 46 महीनों में डीबीटी के माध्यम से 2.07 लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

क्या चंद्रबाबू ने एक रुपया भी जमा किया था?

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी याद कीजिए कि चंद्रबाबू ने उस दौरान आपके बैंक खातों में कितना पैसा जमा किया था, जब वह मुख्यमंत्री थे, क्या चंद्रबाबू ने एक रुपया भी जमा किया था?’’

रेड्डी ने लोगों से 2014 और 2019 के बीच नायडू के शासन से उनकी सरकार के कार्यकाल की तुलना करने को कहा।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने ‘टाउनशिप एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’(टीआईडीसीओ) के तहत घरों में कुछ फर्जी सेल्फी लीं और नायडू के शासनकाल में अधूरे छोड़े गये कार्यों को अब वह पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra: विधानसभा में बोले Ajit Pawar, बेमौसम बारिश से एक लाख एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 12 April 2023 at 20:08 IST