अपडेटेड 18 May 2025 at 13:13 IST

कभी पाकिस्तान तो कभी दूसरे मुल्क... ज्योति मल्होत्रा परिवार से छिपाती थी कौन-सा सच! पिता ने सारे कारनामे खोले

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अपने पाकिस्तान दौरे का सच अपने परिवार से छिपाती रही। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दूसरे देशों की यात्रा के बारे में उसने अपने परिवार से खूब झूठ बोला। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा खुद इस बात का दावा करते हैं।

Follow :  
×

Share


यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने खुलासा किया. | Image: R Bharat/Insta

Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने खुद इसका खुलासा किया है। ज्योति मल्होत्रा इस समय पुलिस की गिरफ्त में हैं, क्योंकि इस यूट्यूबर पर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ज्योति उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पहलगाम अटैक के बाद हालिया कार्रवाई के दौरान जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया है।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान घूम चुकी है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद पाकिस्तान दौरे के वीडियो डाले। वहां से कुछ लोगों से मुलाकात की तस्वीरें डालीं। हालांकि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अपने पाकिस्तान दौरे का सच अपने परिवार से छिपाती रही। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दूसरे देशों की यात्रा के बारे में उसने अपने परिवार से खूब झूठ बोला। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा खुद इस बात का दावा करते हैं।

ज्योति के पिता ने खोले राज

रिपब्लिक भारत से बातचीत में ज्योति के पिता ने कहा- 'गुरुवार को पुलिस यहां पर आई थी और कुछ तलाशी ली गई। उसके बाद वापस लौट गई थी। फिर शुक्रवार को ज्योति को बुलाया गया था और उसके बाद ज्योति घर पर नहीं लौटी। ज्योति के पिता ने बताया जब ज्योति यहां से पाकिस्तान गई होगी परमिशन लेकर गई होगी।'

पिता ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि जब भी वो पाकिस्तान या अन्य देश में जाती थी तो घर वालों को इस बारे में जानकारी नहीं देकर जाती थी। सिर्फ ये बोलकर जाती थी कि मैं दिल्ली जा रही हूं। यानी ज्योति दो बार पाकिस्तान गई, लेकिन घर वालों को इस बारे में बिल्कुल भनक तक नहीं लगी। पिता का ये भी कहना है कि जिन पांच और लोगों को पकड़ा है, मैं उनको भी नहीं जानता हूं। ना ही गजाला और ना ही दानिश को जानता हूं।

यह भी पढे़ं: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति का पाकिस्तान की मरियम नवाज से क्या कनेक्शन?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 13:13 IST