अपडेटेड 16 July 2024 at 09:48 IST

ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज, ओम बिरला की बेटी को लेकर पैरोडी अकाउंट से हुए फेक पोस्ट का है मामला

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ पैरोडी अकाउंट से किए गए फेक पोस्ट मामले में शिकायत दर्ज की गई। मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला से जुड़ा है।

Follow :  
×

Share


ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज। | Image: Screen Grab

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ पैरोडी अकाउंट से फेक पोस्ट करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला से जुड़ा बताया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की तरफ से ये FIR दर्ज किया गया है। FIR में ये आरोप लगाया गया है कि राठी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर एक भ्रामक पोस्ट किया था।

दरअसल, ध्रुव राठी के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के UPSC क्वालीफाई करने को लेकर एक ट्वीट किया गया था। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अंजलि बिरला ने बिना यूपीएससी की परीक्षा दिए ही पेपर क्लीयर कर लिया। अब इस मामले में राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की Defamation, International Insult, शांति भंग करने और IT की धारा के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। 

2019 में पहली बार में ही अंजलि ने क्लीयर किया था UPSC

अंजलि बिरला के कजिन ने ये शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि अंजलि ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही बार में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया था। इसके बावजूद भी यूट्यूबर ध्रुवराठी ने ना केवल अंजलि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया, बल्कि बिना अनुमती के उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया।

अंजलि बिरला को लेकर क्या था पोस्ट?

@dhruvrahtee नाम के पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया, “भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी पास कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर लिया, वह पेशे से एक मॉडल हैं। मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।” हालांकि, अब ये पोस्ट सोशल मीडिया से हटाया जा चुका है।

मामला दर्ज होने के बाद मिली माफी

हालांकि, पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद इस पैरोडी अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांग ली गई है। यूजर ने लिखा, “महाराष्ट्र साइबर पुलिस के निर्देशानुसार, मैंने अंजलि बिरला पर अपनी सभी पोस्ट और टिप्पणियां हटा दी हैं, मैं माफी चाहूंगा क्योंकि मुझे तथ्यों की जानकारी नहीं थी और मैंने किसी और के ट्वीट की नकल करके उसे शेयर कर दिया।”

इसे भी पढ़ें: NDA या I-N-D-I-A, 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती शुरू

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 14:32 IST