अपडेटेड 16 August 2024 at 19:03 IST

मौत की रील... डैम पर चढ़कर युवक कर रहा था मस्ती, दूसरे दोस्त का हाथ पकड़ा तभी फिसला पैर फिर...VIDEO

मौत की 'रील': सोशल मीडिया पर वायरल होने का चस्का क्या न करा दे, थोड़े से लाइक और कमेंट के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Follow :  
×

Share


मौत की 'रील': सोशल मीडिया पर वायरल होने का चस्का क्या न करा दे, थोड़े से लाइक और कमेंट के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में हादसों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन वायरल होने का ऐसा जुनून कि युवा अपनी तक की परवाह नहीं करते और कई बार तो जान गंवा बैठते हैं।

रील बनाने का ऐसा ही एक जानलेवा वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। यहां डैम के पास खड़े होने के चक्कर में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

डैम पर चढ़कर स्टंट करना पड़ा भारी

नागपुर के उमरेड़ में मकरधोकड़ा डैम के पास तीन लड़के पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। तीनों लड़के एक दूसरे को पकड़कर डैम के ऊपरी हिस्से पर चड़ने की कोशिश करने लगे। डैम से पानी ओवरफ्लो होकर तेज बहाव के साथ नीचे की तरफ गिर रहा था। तीनों लड़के बार-बार नीचे से ऊपर की ओर चढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन पानी के बहाव से उन्हें नीचे की ओर धकेल देता है।

दोस्त का छूटा हाथ, मौत के मुंह में समा गया लड़का

थोड़ी देर बार तीने लड़के डैम की दीवार पर चढ़ गए जिसमें से दो लड़के तो नीचे थे और एक लड़का डैम की दीवार के टॉप पर चढ़ गया। वो दीवार पर खड़े होकर हाथ फैलाकर स्टंट करने लगा। उसके दोस्तों ने उसे हाथ पकड़कर नीचे आने को भी कहा लेकिन जैसे ही उन्होंने दीवार के टॉप चढ़े लड़के का हाथ पकड़ा, दोनों के हाथ फिसल गए और लड़का डैम के गहरे पानी में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

रील के चक्कर में चली गई जान

इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब वो लड़के डैम की दीवार पर चढ़ते हैं तो कुछ लोग ताली बजाकर उन्हें चीयर करते हैं तो कुछ उन्हें नीचे लौट आने की सलाह देते हैं। लेकिन रील बनाने का शौक उन पर इतना हावी था कि उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और दीवार पर खड़े चढ़ गए, नतीजा ये हुआ एक लड़के को रील के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: सुहागरात में पति ने दिखा दी ऐसी चीज ,चीखती हुए कमरे से भागी दुल्हन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 19:03 IST