अपडेटेड 18 October 2023 at 23:30 IST
राजधानी बसों का किराया 10 फीसदी कम करेगी योगी सरकार, ग्रुप A-B के खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव
चेयरमैन ने बताया कि 100 नई एसी बसों को खरीद जाएगा। 250 इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी मॉडल पर कॉन्ट्रैक्ट पर लिया जायेगा।
Rajdhani Bus: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने जा रही है। इसके लिए 100 नई AC इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जाएगा। 250 बसों को जीसीसी मॉडल पर कॉन्ट्रेक्ट पर लिया जायेगा। सभी क्षेत्रों के ज्यादा ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रखरखाव आउटसोर्स एजेंसी के जरिए से किया जाएगा।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- यूपी की जनता के मिलेगी सौगात
- राजधानी बसों के किराए में कितनी हुई कटौती?
- संविदा पर ड्राइवर और कंडक्टरों को मिलेगी नई सुविधाएं
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को निदेशक मण्डल की 246वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। अभी 168 राजधानी बसों का संचालन किया जा रहा है।
ग्रुप ए और बी के खाली पदों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा
परिवहन निगम के चेयरमैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए खाली पड़े पदों पर भर्ती कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा निगम में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को परमानेंट कर्मचारियों की तरह ही परिवार यात्रा पास (Family Travel Pass) जारी करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत हर महीने भत्ता
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बिना बसों का संचालन करने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत हर महीने दुर्घटना शून्य भत्ता भी दिया जाएगा। अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो ड्राइवर और कंडक्टर को उत्तम-उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जाएगा।
बैठक में ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को 2 सेट वर्दी का पैसा, राजस्व प्राप्ति की सम्भावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नीति-निर्धारण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।
100 नई इलेक्ट्रिक AC बसें खरीदी जाएगी
चेयरमैन ने बताया कि 100 नई एसी बसों को खरीद जाएगा। 250 इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी मॉडल पर कॉन्ट्रैक्ट पर लिया जायेगा। सभी क्षेत्रों के ज्यादा ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रख-रखाव आउटसोर्स एजेन्सी के जरिए की जायेगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 October 2023 at 23:30 IST
