अपडेटेड 26 September 2023 at 23:02 IST
नपुंसक बनाकर मंगवाती थी भीख, टारगेट थे गरीब बच्चे..., गैंगस्‍टर काजल किन्नर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस ने काजल किन्नर के तीन मकान, 4 गाड़ियों समेत बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा 4 लाख 21 हजार रुपए भी सीज किए हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस अपराधियों, माफियाओं और गैगस्टर्स पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रशासन हर वक्त योगी शासन के आदेशों को ग्राउंड पर मजबूती के साथ उतार रही है। इसी कड़ी में सीतापुर में गरीब बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने वाली काजल किन्नर की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
स्टोरी में आगे पढ़ें-
- काजल किन्नर पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- सीतापुर में दो करोड़ की संपंत्ति जब्त
- गाड़ी, घर बैंक में रखे लाखों रुपए भी सीज
जानिए काजल किन्नर की काली करतूत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गैंगस्टर काजल किन्नर पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस टीम ने काजल किन्नर के तीन मकान, चार गाड़ियों समेत बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा चार लाख 21 हजार रुपए को सीज कर दिया है।
सिधौली थाना इलाके के रहने वाले काजल किन्नर संगठित गिरोह चलाती थी। गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर नपुंसीकरण कराकर भिक्षावृत्ति और वैश्यावृत्ति जैसे अपराध करवाती थी। उनसे अवैध वसूली भी करवाती थी। काजल पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान समय मे काजल किन्नर जेल में बंद है।
सार्वजिनक डुग्गी पिटवाकर मकान की मुनादी
इसी कड़ी में आज 26 सितंबर को जिला प्रशासन ने 14 (1) गैंगस्टर के तहत सिधौली थाना क्षेत्र गांधीनगर में मौजूद काजल किन्नर के 3 मकान, 4 गाड़ियों को कुर्क कर बैंक में जमा करीब साढ़े चार लाख केश को सीज किया गया है। पुलिस ने सार्वजिनक डुग्गी पिटवाकर मकान की मुनादी कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधिकार का बयान
इस पूरे मामले में सीओ सिधौली शोभित अट्टारी ने बताया, 'अभियुक्त काजल किन्नर पर गरीब बच्चों का नपुंसीकरण कराकर उन्हें भिक्षावृत्ति जैसे अपराध में धकेलकर उनसे अवैध वसूली कराने का आरोप है। गैंगस्टर काजल किन्नर की आय का कोई साधन नही है। अभियुक्ता ने इन्ही कृत्यों से करीब दो करोड़ की संपत्ति बनाई थी, जिसे कुर्क करने का कार्य किया गया है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।
Published By : Neeraj Agrahari
पब्लिश्ड 26 September 2023 at 23:01 IST