अपडेटेड 5 January 2025 at 19:19 IST
गुजरात के कच्छ जिले में ट्रेन की चपेट में आकर महिला और उसके दो बेटों की मौत
गुजरात के कच्छ जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला और उसके दो महीने के शिशु सहित दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
गुजरात के कच्छ जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला और उसके दो महीने के शिशु सहित दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गांधीधाम रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को भीमासर रेलवे स्टेशन के पास उस दौरान हुई जब कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ रेल की पटरी को पार कर रहे थे तभी उनमें से तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। दंपति अंजार के पास एक कारखाने में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि गांधीधाम से चलने होने वाली कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन भचाऊ की ओर जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि दंपति अपने बच्चों के साथ बनासकांठा जिले के दियोदर तालुका के लावणा गांव से रवाना होकर भीमासर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जंताभाई वाल्मीकि (मां), उनके 9 वर्षीय बेटे महेश और दो महीने के बेटे प्रिंस के रूप में हुई है।
इस दुर्घटना में महिला के पति को कोई चोट नहीं पहुंची है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 19:19 IST