अपडेटेड 24 May 2024 at 16:42 IST
बीवी ने किया ऐसा खतरनाक प्रैंक, पति की हालत हो गई पतली; कमजोर दिल वाले न देखें! VIRAL VIDEO
PRANK VIDEO: एक पत्नी अपने पति के साथ खतरनाक प्रैंक करती नजर आ रही है, जिस पर शख्स का रिएक्शन देखने लायक था।
Viral Video: आजकल के समय में सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का बड़ा जरिया बना हुआ है। हमें हर रोज ही सोशल मीडिया पर ढेरो मजेदार वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ तो लोट-पोट कर देते हैं। तो कुछ को देखकर हैरानी भी होती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का प्रैंक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पत्नी अपने पति के साथ खतरनाक प्रैंक करती नजर आ रही है, जिस पर शख्स का रिएक्शन देखने लायक था। लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
सो रहा था पति, तभी…
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक शख्स सो रहा होता है। इस दौरान उसकी पत्नी वहां आती है और सो रहे पति के बगल में एक छोटी टेबल रख देती है। फिर खुद उस पर लेट जाती है और अपने ऊपर एक चादर डाल देती है। वह ऐसे एक्टिंग करने लगती है जैसे उनके अंदर कोई आत्मा घुस गई। जैसे ही पति की आंख खुली तो पत्नी को यूं हवा में लटकते और अजीब सी आवाज निकालते देख उसकी हालत पतली हो गई। वह फौरन वहां से उठकर भाग खड़ा होता है।
एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को @Tiwari21394 अकाउंट से शेयर किया गया। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "बीवी हो तो ऐसी। कर दी न ऐसी की तेसी।" वीडियो को अबतक 330K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि ढेरों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए।
लोगों बोले- हमें तो हार्ट अटैक आ जाता
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो फिर भी उठकर चला गया, मुझे तो वहीं हार्ट अटैक आ जाता।" दूसरे यूजर ने लिखा, "कमजोर दिल वाले न देखें।" अन्य यूजर ने कहा, "बीवी ऐसी ही होनी चाहिए।" एक और यूजर ने कहा, “एक डंडा रखकर सोना चाहिए बगल में।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 16:07 IST