अपडेटेड 10 March 2025 at 18:38 IST
Kathua: 'सबसे छोटा 14 साल का वरुण है...', कठुआ में 3 हिंदुओं की हत्या पर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा क्यों भड़की?
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन लोगों की हत्या को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन लोगों की हत्या को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा हुआ है। कठुआ में तीन लोगों की हत्या को लेकर पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमलावर है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सरकार पर सवाल उठाए हैं।
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि बिलावर में हमें नहीं जाने दिया गया, हमने पुलिस को कहा ठीक है, लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम लगती है तो हम नहीं जाएंगे, और हमें नहीं जाने दिया लेकिन बीजेपी से नेताओं को जाने दिया गया। जिसकी वजह से हमें चिंता हो रही है कि पुसिल न्यूट्रल व्यवहार नहीं कर रही है। हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। तीनों पीड़ितों में 14 साल का वरुण सबसे कम उम्र का है, हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
सीएम उमर ने हत्याओं की निंदा की
कठुआ में नागरिकों की हत्या पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा सदन का नेता होने के नाते मैं अपनी चिंता रिकॉर्ड पर रखना चाहते हैं। इसके साथ-साथ वहां पर जो निर्दोषों की हत्याएं हुई हैं, उन हत्याओं की निंदा करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कठुआ में जो हुआ वह गलत है- सुरिंदर चौधरी, उपमुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि कठुआ में जो हुआ वह गलत है। 3 लोग मारे गए। जिनके अंडर में पुलिस है उन लोगों को जवाब देना चाहिए कि कि क्राइम रेट क्यों बढ़ रहा है?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 18:38 IST