अपडेटेड 28 May 2023 at 09:22 IST

New Parliament: कौन हैं बिमल पटेल? जिन्‍होंने तैयार किया देश का नया संसद भवन, ऐसे गढ़ रहे नए 'भारत की तस्वीर'

नए संसद भवन को गुजरात के दिग्गज वास्तुकार बिमल पटेल ने डिजाइन किया गया है। 64 साल के बिमल हसमुख पटेल कई मशहूर इमारतों को बना चुके हैं।

Follow :  
×

Share


New Parliament architect | Image: self

New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को नया संसद भवन समर्पित कर दिया है। इस खास मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। लोकतंत्र का नया मंदिर भव्यता के हर मौर्च पर खरा उतरता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भव्य और विशाल नवनिर्मित त्रिकोणीय संसद के वास्तुकार कौन हैं? 

नए संसद भवन को गुजरात के दिग्गज वास्तुकार बिमल पटेल ने डिजाइन किया गया है। 64 साल के बिमल हसमुख पटेल कई मशहूर इमारतों को बना चुके हैं। सेंट्रल विस्टा रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, साबरमती रिवरफ्रंट समेत कई परियोजना में अपनी वास्तुकला का लोहा मनवा चुके हैं। इससे पहले पटेल ने केंद्र और गुजरात सरकार के कई प्रोजेक्ट को किया है।

बिमल पटेल ने किए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट

बिमल पटेल वास्तुकला में कितने माहिर हैं, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, साबरमती रिवरफ्रंट और सेंट्रल विस्टा तीनों ही पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट थे। तीनों ड्रीम प्रोजेक्ट को आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने किया है। इससे पहले बिमल पटेल गुजरात हाईकोर्ट, IIM अहमदाबाद और IIT जोधपुर जैसी इमारतों को डिजाइन कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी के गुजरात सीएम रहते हुए भी उन्होंने कई अहम प्रोजेक्ट किए थे। 

कौन हैं बिमल पटेल?

बिमल हसमुख पटेल को वास्तुकार में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। 2019 में वास्तुकला और योजना के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। बिमल पटेल को शहरी नियोजन (Urban planning) और डिजाइन में विशेषज्ञता हासिल है। बिमल गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं और एचसीपी नाम की कंस्ट्रकशन कंपनी के चेयरमैन हैं। उनके पिता हसमुख सी. पटेल ने 1960 में एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। बिमल पटेल ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, लोयोला हॉल से पूरी की। 1995 में, उन्होंने अमेरिका में यूसी बर्कले से पीएचडी प्राप्त की। इसके बाद 1990 में, अपने पिता हसमुख पटेल के साथ काम करना शुरू किया।

सेंट्रल विस्टा के लिए मिले 229.75 करोड़

बिमल पटेल की फर्म, एचसीपी डिजाइन ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए बोली जीती थी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया था कि, पटेल की फर्म को परामर्श सेवाओं के लिए 229.75 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिसमें परियोजना के लिए मास्टर प्लान तैयार करना, डिजाइन, परिदृश्य (landscape), लागत अनुमान और यातायात के साथ-साथ पार्किंग सुविधाओं की योजना शामिल है।

ये भी पढ़े: नए संसद भवन पर Bollywood सितारों की भी आई प्रतिक्रिया,अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक ने तारीफ में कही ये बात

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 May 2023 at 09:07 IST