अपडेटेड 7 June 2023 at 17:51 IST
कौन है जीवा, जिसकी पश्चिम यूपी में Atiq की तर्ज पर बोली थी तूती, हत्या-लूट से अपहरण तक 22 मुदकमे दर्ज
संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा यूपी के शामली जिले का रहने वाला था। मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश जीवा ने जरायम की दुनिया में पहली बार 90 के दशक में कदम रखा था।
Jeeva Murder: बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने वकील की ड्रेस में आया था। वकील की ड्रेस में आए बदमाश ने पास्को कोर्ट के गेट पर गोली मारकर जीवा को मौत के घाट उतारा। जीवा माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का करीबी था।
पश्चिमी यूपी में जरायम की दुनिया में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का कद अतीक अहमद सरीखा था। जीवा को बीते दिनों शामली पुलिस ने AK-47 और 1300 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। जीवा पर ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या और कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी शामिल होने का आरोप था। बाद में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के हत्या मामले में दिल्ली की स्पेशल CBI कोर्ट ने मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और जीवा समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया था।
संजीव जीवा की क्राइम कुंडली
संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा यूपी के शामली जिले का रहने वाला था। मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश जीवा ने जरायम की दुनिया में पहली बार 90 के दशक में कदम रखा था। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाने में कंपाउंडर की नौकरी करता था। बाद में उसी दवाखाना मालिक को ही अगवा कर लिया। जीवा के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण और गैंगस्टर समेत 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसे माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है। कोलकाता के एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने का भी आरोप है। जीवा फिलहाल लखनऊ जेल में सिक्योरिटी बैरक में बंद था।
वकीलों ने मांगी सुरक्षा
हमलावर ने कोर्ट परिषर के अंदर ही संजीव को निशाना बनाया। आरोपी वारदात को अंजाम देने वकील के भेष में आया था। इस वारदात में एक वकील को भी गोली लगी है। वकीलों का कहना है कि 'वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमलोग भी कोर्ट में सुरक्षित नहीं है। पुलिस को सुरक्षा करनी चाहिए।'
संजीव की पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका
पूर्वांचल के बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जीवा की पत्नी ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। संजीव जीवा की पत्नी और रालोद नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) से अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पायल ने आशंका जताई थी कि पेशी के दौरान जीवा की हत्या कराई जा सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 June 2023 at 17:51 IST