अपडेटेड 17 August 2025 at 20:42 IST
कौन हैं CP राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें कैसा रहा 40 सालों का राजनीतिक सफर
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं।
Vice President Elections 2025: NDA ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है। CP राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। सीपी राधाकृष्णन 2 बार लोकसभा के लिए चुने गए और तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अभी 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनका नाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फाइनल किया गया है। सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर और उनका अनुभव उन्हें उपराष्ट्रपति पत के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान
जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जानकारी सामने आ रही है कि राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
तमिलनाडु के ताल्लुक रखते हैं सीपी राधाकृष्णन
तमिलनाडु के ताल्लुक रखने वाले चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं। तमिल नाडु के कोयंबतूर से 2 बार लोकसभा के लिए चुने गए। वह तमिलनाडु में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय
उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। अगर विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, जिसकी प्रबल संभावना है, तो 9 सितंबर को चुनाव होगा। NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है।
बतादें, निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 781 है, जिसमें सत्तारूढ़ राजग को कम से कम 422 सदस्यों के समर्थन के साथ बढ़त हासिल है। उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता क्योंकि इसमें गुप्त मतदान होता है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 20:32 IST