अपडेटेड 19 May 2025 at 17:23 IST

कहां और कैसा है बगलिहार बांध? ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार ने जिसके जरिए पाकिस्तान पर की वाटर स्ट्राइक

बगलिहार बांध भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित एक जलविद्युत बांध है। यह बांध चिनाब नदी पर बनाया गया है और इसका निर्माण सलाल बांध के बाद चिनाब नदी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा बांध है। बगलिहार बांध का निर्माण की योजना का विचार साल 1992 में आया और साल 1999 में इस पर काम शुरू और साल 2008 में ये बनकर तैयार हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जलविद्युत ऊर्जा का उत्पादन करना है।

Follow :  
×

Share


Baglihar Dam: पहगलाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी परमाणु हथियार वाले देश पर दूसरे परमाणु हथियार वाले देश ने लड़ाकू विमानों से हमला किया हो और आंतक के अड्डों को भीतर घुसकर नेस्तनाबूद किया हो। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबसे ज्यादा जिसने सुर्खियां बटोरीं है वो है बगलिहार बांध। जी हां, यही वो बांध है जिसके गेट बंद करते भारत ने पाकिस्तान का गला सुखा दिया है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करते हुए बगलिहार बांध को बंद कर दिए हैं। भारत के इस एक्शन के पाकिस्तान का गला सूखने लगा है। जम्मू के रामबन में स्थित चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध गेट भारत ने पूरी तरह बंद कर दिए हैं।

क्या है बगलिहार बांध?

बगलिहार बांध भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित एक जलविद्युत बांध है। यह बांध चिनाब नदी पर बनाया गया है और इसका निर्माण सलाल बांध के बाद चिनाब नदी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा बांध है। बगलिहार बांध का निर्माण की योजना का विचार साल 1992 में आया और साल 1999 में इस पर काम शुरू और साल 2008 में ये बनकर तैयार हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जलविद्युत ऊर्जा का उत्पादन करना है।

बगलिहार बांध - ANI

बगलिहार बांध की ऊंचाई लगभग 143 मीटर है इसके जलाशय में 475 मिलियन क्सूसेक मीटर पानी रोकने की क्षमता है। इसकी बिजली बनाने की क्षमता 900 मेगावाट है। इस बांध के निर्माण से क्षेत्र में जलविद्युत ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ी है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचा है।

हालांकि, पाकिस्तान ने इस बांध के निर्माण पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि उसे लगता है कि यह बांध उसकी जलापूर्ति को प्रभावित कर सकता है। लेकिन भारत ने अपने अधिकारों के तहत इस बांध का निर्माण किया है और इसका संचालन किया जा रहा है।

बगलिहार बांध की खासियत

  • बगलिहार बांध भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में चिनाव नदी पर स्थित है।
  • बगलिहार बांध चिनाब नदी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा बांध।
  • 1999 में इस पर काम शुरू और साल 2008 में ये बनकर तैयार हुआ।
  • बगलिहार बांध की ऊंचाई लगभग 143 मीटर है।
  • इसके जलाशय में 475 मिलियन क्सूसेक मीटर पानी रोकने की क्षमता है
  • ये एक हाइड्रो इलैक्ट्रिक बांध है, जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 900 मेगावाट है।

इसे भी पढ़ें: कहां है भारत का सबसे अच्छा गांव, जो गूगल मैप पर नहीं दिखता, फिर देश-दुनिया से कैसे पहुंचते हैं पर्यटक?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 17:23 IST