अपडेटेड 19 July 2023 at 19:25 IST

सीमा हैदर के तीसरे फोन में क्या दफन है राज, बिना सिम के भी क्यों रखती थी मोबाइल अपने पास?

ATS को सीमा से पूछताछ के दौरान सीमा के तीसरे फोन का पता चला जिसमें सिम नहीं रहता था और इसके बावजूद भी यह सीमा के लिए बहुत खास फोन था।

Follow :  
×

Share


सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर रही है। | Image: self

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को ATS ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। जिसके बाद पिछले दो दिनों से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। ATS की पूछताछ में एक और गुप्त फोन की जानकारी मिली है, जिसे सीमा हमेशा अपने पास रखती थी।

खबर में आगे पढ़ें....

  • सीमा का तीसरा फोन है बहुत खास!
  • फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है फोन
  • ATS एसएसपी ने घंटों की पूछताछ

सीमा बिना सिम के भी रखती थी फोन

ATS ने सीमा का एक और फोन बरामद किया है। यह सीमा का तीसरा फोन बरामद किया गया है। इस फोन में सिम नहीं रहता था, जिसके बावजूद भी सीमा उसे हमेशा अपने पास रखती थी।

इसको लेकर ATS को शक हुआ है कि यह फोन सीमा के कई राज खोल सकता है। जिसके लिए ATS की टीम ने फोन को जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए आगे भेज दिया है और यह गुजारिश की है कि इसके डाटा से जल्द से जल्द जानकारी जुटाई जाए।

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सीमा हर सवाल का सही ढंग से जवाब नहीं दे पा रही हैं। सीमा के फोन पर सवाल करने के बाद भी सीमा ने अपने बयान बदले हैं। वहीं तीसरे मोबाइल पर कुछ जवाब न दे पाने की वजह से ATS का शक और बढ़ गया है।

यह भीब पढ़ें: ISI के लिए जासूसी कर रहे दो लोग गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं अरमान और सलमान

ATS एसएसपी ने खुद की सीमा से पूछताछ

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ATS के एसएसपी ने खुद सीमा से घंटों तक पूछताछ की। उन्होंने सीमा से नेपाल रूट के बारे में पूछा कि सीमा को नेपाल के बारे में इतना कैसे पता लगा और वो कैसे यह जानती थी कि नेपाल के रास्ते से भारत की सीमाएं लांघी जा सकती हैं। इन सवालों पर सीमा की प्रतिक्रिया कुछ सामान्य नहीं रही। उसने इन सवालों पर कई बार अपने बयान पलटे और कई बार कुछ सवालों पर चुप साधे रखी।
 
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 4 हत्याओं पर कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- 'मैं भी सेफ नहीं'

Published By : Ujjwal Kumar Chaudhary

पब्लिश्ड 19 July 2023 at 19:16 IST