अपडेटेड 23 February 2024 at 11:42 IST

Blue Aadhar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड? जानें किसके लिए है जरूरी और कैसे करें अप्लाई

Blue Aadhar Card: क्या आपके घर में 5 साल से छोटे बच्चे हैं? अगर हां तो ब्लू आधार कार्ड उसके लिए बेहद जरुरी है।

Follow :  
×

Share


आधार कार्ड | Image: PTI

Blue Aadhar Card: आधार कार्ड आपकी एक आज के समय में देश का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। चाहे वो स्कूल-कॉलेज का फॉर्म भरना हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना, सभी कामों में इसकी जरुरत पड़ती है। ब्लू आधार कार्ड की बात करें तो इसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है।

साल 2018 में UIDAI ने 'बाल आधार कार्ड' लॉन्च किया, जिसे बच्चों के लिए बनाया गया है। ये आधार कार्ड बच्चों की पहचान के लिए बनाया गया है। इस कार्ड में बच्चों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती है। हालांकि, इसमें भी 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है।

बच्चों की नहीं ली जाती है बायोमेट्रिक डेटा

आम जनता के लिए जो आधार कार्ड होता है, उसे बनाने के वक्त आपके बायोमेट्रिक्स भी दिए जाते हैं। हालांकि, छोटे बच्चों के आधार कार्ड में इसकी छूट होती है। हालांकि, जब बच्चा 5 साल या फिर 15 साल का हो जाता है तो बायोमेट्रिक दर्ज करवाना अनिवार्य होता है। इसमें दोनों हाथों की सभी उंगलियों, आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर शामिल होती है।

कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं, और फिर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरुरी डिटेल्स वहां पर दर्ज कर दें। इसके बाद अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें और ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए तारीख तय कर लें। वेरिफेकेशन के 60 दिनों के अंदर ही ब्लू आधार कार्ड आपके पास आ जाता है।

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
  2. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. स्क्रिन पर एक नया पेज खुलेगा, उसमें बच्चे की डिटेल्स दर्ज करें
  4. अब रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट चुने
  5. अपने पास के सबसे नजदीकी सेंटर पर अप्वाइंटमेंट बुक करें
  6. अप्वाइंटमेंट वाले दिन जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर सेंटर पर जाएं
  7. सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें
  8. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा
  9. सेंटर से एक्नॉलेजमेंट स्लिप ले लें
  10. वेरिफिकेशन के 60 दिनों में नीला आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत?

ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसके साथ ही अगर बच्चा किसी स्कूल में जाता है, तो उसका स्कूल आईडी भी काम आ सकता है। 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 08:03 IST