अपडेटेड 27 February 2024 at 12:25 IST
क्या है वंतारा प्रोजेक्ट? जानवरों की मदद कर अनंत अंबानी ने इंसानों को दी सीख, मां से मिली प्रेरणा
वंतारा पहल की संकल्पना आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के निदेशक अनंत अंबानी के नेतृत्व में की गई है।
Anant Ambani Vantara Project: भारतीय संस्कृति में प्रकृति को मां का स्थान दिया गया है। जिसमें रहने वाले सभी जीवों को अपना कुटुम्ब माना जाता है, जिनकी सेवा सभी का कर्तव्य है। प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति इसी भावना को आगे ले जाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने 'वनतारा' नाम से बड़ी पहल शुरू की है। 'वनतारा' यानी 'STAR OF THE FOREST' प्रोग्राम। जिसके तहत देश और विदेश के घायल, शोषित और लुप्त होने की कगार पर ऐसे बेज़ुबानों का रेस्क्यू, इलाज, देखभाल और पुनर्वास किया जाएगा।
गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3 हज़ार एकड़ में फैला हुआ 'वनतारा' प्रोग्राम, दुनियाभर में वन्यजीवों के संरक्षण काम में सबसे बड़ा योगदान देने का लक्ष्य रखा है।
अनंत अंबानी ने 'वंतारा' के बारे में दी जानकारी
वंतारा पहल की संकल्पना आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के निदेशक अनंत अंबानी के नेतृत्व में की गई है। मुकेश अंबानी के बेटे ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''बहुत कम उम्र में जो चीज़ मेरे लिए एक जुनून के रूप में शुरू हुई थी वह अब वंतारा और हमारी शानदार और प्रतिबद्ध टीम के साथ एक मिशन बन गई है। हम भारत की गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।''
अनंत अंबानी ने आगे कहा, ''हम महत्वपूर्ण आवासों को बहाल करना और प्रजातियों के लिए तत्काल खतरों का समाधान करना चाहते हैं और वंतारा को एक अग्रणी संरक्षण कार्यक्रम के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
उन्होंने कहा, ‘’हमने 200 से अधिक हाथियों को बचाया है और उन्हें देश के सभी हिस्सों से यहां लाया है। हम यहां हाथियों की 'सेवा' करते हैं.' यह कोई प्राणी उद्यान नहीं बल्कि 'सेवालय' है। 600 एकड़ क्षेत्र को हाथियों के प्राकृतिक आवास के रूप में विकसित किया गया है।''
अंबानी ने साझा किया कि भारत और दुनिया के कुछ शीर्ष प्राणीशास्त्र और चिकित्सा विशेषज्ञ वंतारा मिशन में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सरकारी निकायों, अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थानों का सक्रिय सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है।
वंतारा प्रोजेक्ट के के बारे में अहम जानकारी
वंतारा का लक्ष्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल, अस्पतालों, अनुसंधान और शैक्षणिक केंद्रों सहित सर्वोत्तम श्रेणी के पशु संरक्षण और देखभाल प्रथाओं का निर्माण करना है। इस पहल में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों जैसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर के साथ सहयोग शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 'जिसको भूख नहीं...' रोहित ने बिना नाम लिए 3 खिलाड़ियों पर साधा निशाना! टीम में नहीं मिलेगी एंट्री?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 11:22 IST