अपडेटेड 29 August 2024 at 20:07 IST
'बधाई हो गृह मंत्री जी...', ममता ने ऐसा क्या लिख दिया जिससे भड़क गए CM हिमंता; कह दी ये बड़ी बात
Assam: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी थी।
New Delhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया था, जो असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा को पसंद नहीं आई।
ऐसे में CM हिमंंता ने ममता बनर्जी के उसी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उन्हें आईना दिखा दिया। आपको बता दें कि CM ममता ने अमित शाह को जय शाह की उपलब्धि को लेकर बधाई दी थी।
ममता बनर्जी ने क्या लिखा था?
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा था- 'बधाई हो, गृह मंत्री। आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, लेकिन ICC चेयरमैन बन गया है। यह पद अधिकांश राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है!! आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देती हूं!'
CM हिमंता ने दे दिया जवाब
CM हिमंता ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए लिखा- 'सम्माननीय दीदी, आईसीसी चेयरपर्सन एक निर्वाचित पद है। आप मेरी इस बात से सहमत होंगे कि यह किसी संगठन का नियंत्रण अपने भतीजे या बेटे को सौंपने से अलग है। हमें इस बात पर गर्व है कि जय शाह के साथ पांच भारतीयों को वैश्विक क्रिकेट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 29 August 2024 at 20:07 IST