अपडेटेड 2 November 2025 at 13:31 IST

Train Ticket: त्योहारों के बाद वापसी की तैयारी..ट्रेन टिकट में लिखें RAC, WL, PQWL और RLWL कोड्स देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं? यहां जानें फुल फॉर्म और मतलब

ट्रेन से सफर करना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन टिकट पर लिखे RAC, WL, PQWL और RLWL कोड्स का क्या-क्या मतलब होता है? आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

Follow :  
×

Share


What are rac wl pqwl rlwl full form train ticket | Image: Google

Train Ticket: दिवाली और छठ खत्म हो चुका है। अब हर कोई कामकाज के लिए वापसी कर रहा है। ट्रेन देश का एक ऐसे यातायात साधन है, जिसके द्वारा हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेनें देश की लाइफलाइन मानी जाती हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट होना अनिवार्य है। सफर के लिए यात्री ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन टिकट तो बुक करते हैं, लेकिन टिकट पर लिखे RAC, WL, PQWL और RLWL कोड्स को देखकर अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। इन कोड्स की वजह से कई लोग इस बात पर भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि सीट कंफर्म है या नहीं। आइए इस आर्टिकल में RAC, WL, PQWL और RLWL कोड्स का मतलब जानते हैं।

RAC टिकट का फुल फॉर्म और मतलब

सबसे पहले आपको बता दें कि RAC का फुल फॉर्म रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन होता है। इस कोड का मतलब होता है कि आपको आधी यानी हाफ सीट अलॉट की गई है। जी हां, RAC का मतलब होता है कि आपको आधी सीट किसी अन्य के साथ शेयर करनी पड़ेगी। हालांकि, इस टिकट का चार्ज फूल ही लगता है। अगर सामने वाला व्यक्ति टिकट कैंसिल करवा लेता है, तो आप पूरी सीट पर यात्रा कर सकते हैं।

WL टिकट का फुल फॉर्म और मतलब

अगर आपके ट्रेन टिकट पर WL लिखा है, तो इसका मतलब वेटिंग लिस्ट (Waiting List) होता है।  इसका मतलब होता है कि आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है और जब सीट होगी टिकट कंफर्म हो जाएगा। वेटिंग लिस्ट कंफर्म होने की संभावना अन्य वेटिंग लिस्ट टिकट से अधिक होती है।

RLWL टिकट का फुल फॉर्म और मतलब

RLWL टिकट का फुल फॉर्म रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) होता है। RLWL एक तरह का वेटिंग टिकट है। यह टिकट उन यात्रियों को मिलाता है, जो शुरुआती और अंतिम स्टेशनों के बीच किसी अन्य स्टेशन से यात्रा शुरू करते हैं। अगर कोई RLWL टिकट वाला व्यक्ति टिकट कैंसिल करता है, तभी टिकट कंफर्म होने का चांस अधिक रहता है।

PQWL टिकट का फुल फॉर्म और मतलब

PQWL टिकट का फुल फॉर्म पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है। यह भी एक प्रकार का वेटिंग लिस्ट टिकट है। यह टिकट उन यात्रियों को मिलता है, जो ट्रेन के शुरू और अंतिम गंतव्य स्टेशनों के बीच के यात्रा करते हैं। हालांकि, PQWL टिकट के कंफर्म होने का चांस काफी काम होता है।

ये भी पढ़ें: Blanket cleaning tips: गुलाबी ठंड के साथ अब निकालेंगे कंबल-रजाई? 10 मिनट में धूल-बदबू हटाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 13:31 IST