अपडेटेड 16 February 2024 at 17:02 IST
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी के करीबी के घर और दफ्तर पर ED की छापेमारी
पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले ED ने पार्थ चटर्जी के करीबी के घर छापा मारा।
पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को एक बिल्डर के आवास और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बिल्डर को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ पहुंची ईडी की टीम ने व्यवसायी के एक कार्यालय और तीन फ्लैट पर छापा मारा, जिनमें से एक कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में नकताला में चटर्जी के घर के ठीक सामने है। ईडी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घोटाले में बिल्डर की अहम भूमिका है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने (बिल्डर) घोटाले से प्राप्त धन को विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने में चटर्जी की मदद की थी।'
केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में चटर्जी को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी कथित घोटाले के संबंध में पहले भी बिल्डर से दो बार पूछताछ कर चुकी है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘बिल्डर के कब्जे से जब्त किए गए कई दस्तावेजों और बैंक विवरणों से यह साबित होता है कि चटर्जी ने प्राथमिक विद्यालय घोटाले से प्राप्त धन को निवेश करने में उसकी मदद ली थी।’’
ईडी अधिकारी दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क इलाके में एक सुनार की दुकान और आवास पर भी छापेमारी कर रहे हैं। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि बिल्डर और सुनार ने पूर्व मंत्री को विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं में निवेश करने में मदद की थी।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 17:02 IST