अपडेटेड 10 January 2026 at 23:49 IST
BREAKING: रात के अंधेरे में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला; खुद बताया किसने किया अटैक; धरने पर बैठे
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुरुलिया से पब्लिक मीटिंग से लौटते वक्त उनपर हमला किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुभेंदु अधिकारी चंद्रकोना पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए हैं।
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुरुलिया से पब्लिक मीटिंग से लौटते वक्त उनपर हमला किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुभेंदु अधिकारी चंद्रकोना पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
उन्होंने इस हमले को ममता बनर्जी सरकार के हिंसा और दंडहीनता की संस्कृति से जोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में हर विपक्षी आवाज पर हमला है।
शुभेंदु अधिकारी के गंभीर आरोप
शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि उनकी कार पर करीब 12 से 15 लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों के पास पेट्रोल और डीजल भी था, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। उनका आरोप है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ और पुलिस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने टीएमसी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला टीएमसी के गुंडों ने कराया है। शुभेंदु ने कहा कि यह केवल उन पर हमला नहीं है, बल्कि यह पश्चिम बंगाल में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार में हिंसा और डर का माहौल बनाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा विवाद
हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा कि रात करीब 8:20 बजे, जब वह चंद्रकोना रोड से गुजर रहे थे, तब टीएमसी के लोगों ने उन पर बेरहमी से हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने लिखा कि सरकार की हिंसक राजनीति से उत्साहित होकर ऐसे हमले किए जा रहे हैं। उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक विवाद और गहरा गया। बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा की और इसे कानून व्यवस्था की विफलता बताया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 22:21 IST