अपडेटेड 27 January 2026 at 19:40 IST
पश्चिम बंगाल पहुंच अखिलेश यादव ने CM के साथ साझा किया मंच, बोले- SIR के बहाने ममता बनर्जी को किया जा रहा परेशान लेकिन दीदी...
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश ने SIR को लेकर कहा 'सिर्फ दीदी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती हैं।' उन्होंने जांच एजेंसी और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव मंगलवार, 27 जनवरी को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
अखिलेश और ममता बनर्जी की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब बंगाल में चुनाव प्रस्तावित हैं और एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की। अखिलेश यादव ने भाजपा से लेकर जांच एजेंसियों पर जमकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा 'देश में सिर्फ दीदी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल और चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया।
अखिलेश ने ममता बनर्जी की जमकर की तारीफ
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा 'पूरे देश में अगर भाजपा से कोई मुकाबला कर रहा है तो यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं। SIR ये पश्चिम-बंगाल के लिए लेकर आए हैं। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। पहली बार देखने को मिल रहा है कि चुनाव आयोग SIR के बहाने NRC करके आम जनता को परेशान कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दें।'
जांच एजेंसियों पर लगाए कई गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा 'ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स बीजेपी का संगठन है। बीजेपी को लगता है इनको आगे करके लड़ा जा सकता है। वो इनको आगे कर देते हैं।' आगे उन्होंने कहा 'भाजपा वाले हमारे देश के सेकुलरिज्म से खिलवाड़ कर रहे हैं और वह भी इलेक्शन कमीशन से मिलकर। यहां तो हो ही रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इससे ज्यादा वोट काटने का काम कर रहे हैं।'
दीदी को परेशान करने का काम कर रहे हैं-अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा 'यह SIR के बहाने हम लोग पहली बार देख रहे हैं कि आदरणीय दीदी को परेशान करने का काम कर रहे हैं। लेकिन यहां की जनता का जो प्यार और लगाव है, वो पुनः यहां से मुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 18:17 IST