अपडेटेड 9 December 2024 at 09:42 IST
West Bengal: मुर्शिदाबाद के सागरपारा में घर के अंदर धमाका, 3 लोगों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक धमाके में तीन लोगों की जान चली गई है। बताया जाता है कि एक घर के अंतर कथित तौर पर देसी बम बनाए जा रहे थे।
West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक धमाके में तीन लोगों की जान चली गई है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक घर के अंतर कथित तौर पर देसी बम बनाए जा रहे थे और इसी दौरान विस्फोट हो गया। पूरा मकान धराशायी हो चुका है और इसमें दबकर 3 लोगों की मौत हुई है।
मुर्शिदाबाद के सागरपारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खैराताला गांव में घटना हुई। धमाके के बाद वहां की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें हर तरफ मकान का मलबा बिखरा पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।अधिकारी वर्तमान में विस्फोटों के आसपास की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मृतकों की पहचान की गई
मृतकों की पहचान मामून मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है। इनमें से मुस्तकीन शेख महताब कॉलोनी का रहने वाला था, जबकि मामून मोल्ला और सकीरुल सरकार खैराताला के रहने वाले थे। बताया जाता है कि खैराताला निवासी मामून मोल्ला के घर पर ही कथित तौर पर अंधेरे की आड़ में बम बना रहे थे, तभी विस्फोट हुआ।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 09:01 IST