अपडेटेड 13 April 2023 at 20:26 IST

साड़ी का आंचल फैला लूंगी लेकिन दिल्ली से भीख नहीं मांगूगी, फंड को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी

West Bengal की सीएम ममता बनर्जी इससे पहले भी फंड न जारी करने को लेकर केंद्र पर आरोप लगाती रही हैं।

Follow :  
×

Share


CM Mamata Banerjee | Image: self

Mamata Banerjee vs BJP: पश्चिम बंगाल फंड देने के मामले में सीएम ममता बनर्जी कई मौकों पर केंद्र पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। वहीं गुरुवार, 13 अप्रैल को सीएम बनर्जी ने राज्य को फंड जारी करने को लेकर केंद्र पर भड़कते हुए कहा कि वो पैसे की भीख मांगने के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगी। उन्होंने कोलकाता में कहा कि हमें कभी फंड मिलता है और कभी नहीं मिलता है।

कलकत्ता में उन्होंने कहा, "मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैला कर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी।"

बता दें कि केंद्र पर ममता बनर्जी इससे पहले भी फंड न जारी करने को लेकर आरोप लगाती रही हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फंड जारी करने की मांग की थी। केंद्र को लिखे एक पत्र में राज्य सरकार ने लिखा था कि अगर फंड जारी करने में और देरी हुई तो राज्य 11 लाख घरों के निर्माण में देरही होगी। इसकी सीमा 31 मार्च है, इसे पूरा होने में फिर समय लगेगा।

रोजगार को लेकर टीएमसी-केंद्र आमने-सामने

वहीं इससे पहले आठ अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी पश्चिम बंगाल के जिन दिहाड़ी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिला, उनके सिग्नेचर वाले एक करोड़ पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजेगी। टीएमसी की तरफ से आरोप लगाया गया था केंद्र ने इस परियोजना के लिए राज्य को फंड जारी नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: असद-गुलाम एनकाउंटर के बाद हो रही STF चीफ अमिताभ यश की चर्चा, तेज तर्रार IPS में गिनती

टीएमसी नेता ने कहा, "16 अप्रैल से हमारे कार्यकर्ता उन 1.38 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे जिन्हें मनरेगा के तहत किसी भी परियोजना में काम नहीं मिल सका। हम प्रधानमंत्री को लिखे उनके हस्ताक्षरित पत्र एकत्रित करेंगे और ऐसे एक करोड़ से अधिक पत्र एक महीने में केंद्र को भेजेंगे।"

(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें: 'माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी, रिजल्ट आपके सामने', बोले Special DG प्रशांत कुमार

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 13 April 2023 at 20:18 IST