अपडेटेड 25 January 2025 at 17:36 IST
जंगल के नीचे नशे का 'पाताललोक', भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने पकड़ा डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने नशे का 'पाताललोक' पकड़ा है।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने नशे का 'पाताललोक' पकड़ा है। बीएसएफ जवानों ने कार्रवाई करते हुए 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें बरामद की है, जिनकी मार्केट में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जवानों को इस खेप के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद से दबिश देकर नदिया जिले के नागहाटा क्षेत्र के माजदिया कस्बे से बोतलों को बरामद किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने तीन भूमिगत टैंकों से यह फेंसिडिल की खेप बरामद की। इनमें से दो टैंक घने वनस्पति के नीचे छिपाए गए थे, जबकि एक टैंक सीजीआई शीट से बने झोपड़े के नीचे बनाया गया था। इस खेप को सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी के लिए रखा गया था।
फेंसिडिल कफ सिरप बांग्लादेश में है बैन
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह बरामदगी इलाके में तस्करी के प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है। तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और उनके अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।
फेंसिडिल कफ सिरप, बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है। इसे अक्सर भारत से बांग्लादेश तस्करी के जरिए पहुंचाया जाता है, और वहां इसकी भारी मांग है। बीएसएफ ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं।
बीएसएफ जवानों ने 13.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए
बीएसएफ जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने 13.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अर्धसैनिक बल की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह कहा गया है। इसमें कहा गया है कि 23 जनवरी की मध्य रात्रि को बीएसएफ जवानों ने हकीमपुर चेक पोस्ट पर नियमित जांच के लिए एक कार को रोका और चालक की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक भूरे रंग का पैकेट बरामद किया।
जवानों ने पैकेट खोला तो उसमें 10.16 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण मिले। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह इन आभूषणों को बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। बयान में कहा गया कि उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया तथा कार को जब्त कर लिया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 17:36 IST