अपडेटेड 17 June 2024 at 11:50 IST
Train Accident: हवा में लटके डिब्बे, किसी के परखच्चे उड़े...बंगाल ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें
Train Accident: कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से पहले रंगापानी इलाके में हुई।
Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुई कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर की तस्वीरें भयावह हैं, जो इस दर्दनाक हादसे की स्थिति को बयां करती हैं। दुर्घटना के तकरीबन 2 घंटे बाद 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। उसके अलावा 20 से 25 लोग घायल बताए गए। ये दुर्घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से पहले कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी हवा में लटकी हुई है, क्योंकि मालगाड़ी का इंजन उसके नीचे घुस गया। इससे कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक बोगी मालगाड़ी के इंजन के ऊपर हवा में ही लटक गई। कई और बोगियों को रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए देखा गया है। कुछ बोगियों के परखच्चे तक उड़ गए हैं।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे बताते हैं कि असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बोगियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। मालगाड़ी के डिब्बे बिखर चुके हैं और ट्रैक से भी नीचे गिर गए। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव और राहत का काम जारी है।
दार्जिलिंग के ASP अभिषेक रॉय बताते हैं कि ये घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इसमें कम से कम 5 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
दुर्घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नजर
इस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नजर बनाए हुए हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लिखा सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमों की मौजूदगी में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 11:50 IST