अपडेटेड 11 April 2024 at 14:21 IST

'जान दे देंगे लेकिन UCC, NRC लागू नहीं होने देंगे', ममता के बयान पर बोले रविशंकर- BJP बंगाल में...

CM ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ भी हो जाए वो बंगाल में CAA, UCC और NRC को लागू नहीं करने देंगी। अब इस पर BJP ने तीखा हमला किया है।

Follow :  
×

Share


रविशंकर प्रसाद और ममता बनर्जी | Image: ANI/PTI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए वो बंगाल में CAA, UCC और NRC को लागू नहीं करने देंगी। इस दौरान ममता ने बीजेपी पर दंगा करने का भी आरोप लगाया। ममता ने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर है और अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता। अब ममता के बयान पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है।

ईद के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीते जी बंगाल में  CAA, UCC और NRC लागू नहीं होगा। जान दे देंगे लेकिन मगर बंगाल में ‘हम संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और समान नागरिक संहिता कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। अब BJP ममता के इस बयान पर सवाल खड़े कर रही है।

रविशंकर को ममता का पलटवार

ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भाजपा तो ऐसे ही पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुकी है, अभी तो और करेगी। CAA का कोई संबंध NRC से नहीं है। क्या ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि जो बांग्लादेश से आए हिंदू हैं, जो पीड़ित हैं और जो अमानवीय त्रास्दी से त्रस्त हैं, उन्हें देश में स्थान मिले?

बंगाल के नतीजे चौंकाने वाला होगा-रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा,मैं ईद के दिन कोई राजनीतिक बात नहीं करूंगा। सभी को शुभकामनाएं लेकिन पश्चिम बंगाल के नतीजे बहुत चौंकाने वाले होंगे जहां भाजपा बहुत बुरी तरह से ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को परास्त करेगी। इस बार बंगाल के चुनाव में चौकाने वाले परिणाम आने वाले हैं। जनता ममता के शासन से त्रसद है।

तृणमूल प्रमुख ने कहा कि कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए। यदि कोई ब्लास्ट होता है तो भाजपा NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा। हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें:  पवन सिंह यहां से लड़ेंगे चुनाव, कर दिया बड़ा ऐलान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 14:21 IST