अपडेटेड 7 March 2024 at 15:01 IST

Breaking: पुलिस हिरासत में सांसद लॉकेट चटर्जी, बोलीं- सब नाटक चल रहा है

सांसद लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल समेत पश्चिम बंगाल BJP की महिला नेताओं को पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन में हिरासत में ले लिया। सभी संदेशखाली जा रही थीं।

Follow :  
×

Share


लॉकेट चटर्जी | Image: Grab

Sandeshkhali News:  सांसद लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल समेत पश्चिम बंगाल बीजेपी की महिला नेताओं को पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन में हिरासत में ले लिया है। वे संदेशखाली जा रहे थे। ये महिलाएं पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए निकली थीं। वीडियो सामने आया है जिसमें लेडी अफसर के साथ उनकी झड़प हो रही है। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा- इन्हें शर्म नहीं आती…ये सब नाटक हैं…ये मुझे कहां ले जा रहे हैं मैं नहीं जान रही।

संदेशखाली जा रही थीं सभी

संदेशखाली की महिलाओं से मिलने के लिए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा संदेशखाली जा रही थीं। इससे पहले 23 फरवरी को जाने के क्रम में इन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल में थे। बारासात में उन्होने पश्चिम बंगाल सरकार पर जोरदार हमला किया। शेख शाहजहां के उत्पीड़न की शिकार महिलाओं का जिक्र किया और प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने संदेशखाली की घटना को शर्मसार करने वाला करार दिया था।  उन्होंने आश्वासन दिया था कि संदेशखाली की महिलाओं को न्याय अवश्य मिलेगा।

सीबीआई के शिकंजे में शाहजहां

कोर्ट की फटकार के बाद शाहजहां बंगाल पुलिस की गिरफ्त से छूटकर सीबीआई के शिकंजे में आया था। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत अंतत: बुधवार शाम को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। सीआईडी ने यह कदम कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा उसे केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के लिए लगातार दो दिन दिए निर्देश के बाद उठाया। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की, जिसमें इस साल 5 जनवरी को संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखली मामले की सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था। 

ये भी पढ़ें- Republic Summit 2024: 'देश में मजबूत विपक्ष होना जरूरी है लेकिन मैं नहीं बना सकता', बोले अमित शाह

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 14:45 IST