अपडेटेड 6 April 2024 at 15:17 IST
बंगाल 2022 विस्फोट मामला: भीड़ के हमले के बीच NIA ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता मिली। NIA ने पूर्वी मेदिनीपुर में भीड़ के प्रतिरोध के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़ की ओर से जांच एजेंसी की टीम पर हमला किए जाने के बीच 2022 के विस्फोट मामले में शनिवार को दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया और जांच एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता मिली। एनआईए ने राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़ के कड़े प्रतिरोध के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। दिसंबर 2022 में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।’’ प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों बलाई चरण मेइती और मनोब्रत जाना को पांच स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया। एनआईए की टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने एनआईए की टीम के काम में बाधा डालने की कोशिश की।
प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए की टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और एजेंसी का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। भूपतिनगर में तीन दिसंबर 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच बाद में एनआईए को सौंप दी गई थी।
(PTI-भाषा इनपुट)
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 15:17 IST