अपडेटेड 8 July 2024 at 12:08 IST
Weather Update: कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश, इन राज्यों की बढ़ी मुसीबत; IMD का बड़ा अपडेट
Weather Update: देशभर में बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनी हुई है। इसी बीच आईएमडी ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट किया है।
Weather Update: देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है। देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कुछ राज्यों के लिए बारिश जहां गर्मी से राहत की वजह बनी हुई है तो वहीं कुछ राज्यों के लिए आसमान से बरस रहा पानी आफत बन चुका है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर बड़ा वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि बारिश का कहर किन राज्यों को प्रभावित करने वाला है।
उत्तराखंड में भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में कहर बरपा सकती है। आईएमडी की मानें तो 8 से 9 जुलाई तक उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ये बारिश उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित कर सकती है, जिस कारण यहां जनजीवन पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश आफत बनकर बरस सकती है। लिहाजा यहां लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। हालांकि रविवार को यहां आसमान में काले बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी और बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने 8 जुलाई से 12 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।
यहां भी होगी बारिश
दिल्ली, उत्तराखंड के अलावा हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कर्नाटक में अगले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है।
असम में बाढ़ संकट
लगातार बारिश के कारण असम में बाढ़ की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो चुकी है। यहां बाढ़ के कारण 29 जिलों के 23 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं तो वहीं प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में यहां लोगों समेत प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 07:21 IST