अपडेटेड 6 March 2025 at 07:09 IST
Today Weather: दिल्ली में तेज हवाओं का सिलसिला जारी, उत्तर भारत में अचानक बदला मौसम; जानिए यूपी-बिहार का हाल
Today Weather Update 6th March 2025: भारत के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में तापमान अचानक से बदलने लगा है।
Today's Weather Update: पूरे भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जहां कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण इन क्षेत्रों में ठंड का अहसास कायम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर ये हवाएं और तेजी से चल सकती हैं। वहीं, बीते दिनों जहां ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में अचानक से पारा बढ़ने लगा था वहीं अब इन राज्यों में फिर से ठंड लौट आई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार किस राज्य का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि, एक हफ्ते में यह 17 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह से हवाओं की गति में कमी आई, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आज सारा दिन धूप और हवा का खेल दिल्ली में लोगों को परेशान कर सकता है।
यूपी-बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड लौट आई है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। यही वजह है कि दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक के मौसम में लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। इतना ही नहीं बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। साथी ही यहां धूप निकलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी होने की उम्मीद है। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में असम-मेघालय के कई हिस्सों, मणिपुर, नाागलैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हुई है और आगे भी बारिश का ये दौर जारी रह सकता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 07:09 IST