अपडेटेड 5 July 2024 at 12:07 IST
Weather Update: झमाझम बारिश से बदला दिल्ली-NCR का मौसम, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update: देशभर में मानसून का आगाज हो चुका है। आइए जानते हैं कि मौसम को लेकर आईएमडी का ताजा वेदर अपडेट क्या है।
Weather Update: देशभर के कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने राज्यों में होने वाली बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को रुक-रुककर बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिस कारण दिल्ली समेत एनसीआर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दिल्लीवालों को हल्की से मध्यम और भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां लोगों को भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। रेड अलर्ट के दौरान बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, पंजाब, जम्मू संभाग, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
यहां हो सकती है भारी बारिश
वहीं, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 07:22 IST