अपडेटेड 3 May 2025 at 07:50 IST
Today Weather: दिल्लीवालों की मौज! 4 दिनों तक होगी बारिश; IMD का अलर्ट; जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Today Weather Update 3rd May 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है।
Today's Weather Update: शुक्रवार सुबह दिल्ली में मूसलाधार बारिश से यहां का मौसम दिनभर सुहाना बना रहा। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। ऐसे में दिल्लीवालों का सवाल यह है कि क्या दिल्ली में अभी और बारिश होगी? मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी और बारिश हो सकती है। कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं बंगाल से लेकर झारखंड और ओडिशा में भी प्री-मानसून की बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं इन राज्यों के बारे में।
दिल्ली में बारिश
शुक्रवार को सुबह दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश होने से दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। इस दौरान लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। शुक्रवार को दिल्ली का तापमान अचानक 10 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया था। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक दिल्ली में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
इन राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यहां हो रही बारिश
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को बारिश के मौसम में पूरी सावधानी के साथ बाहर निकलना चाहिए।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 07:50 IST