अपडेटेड 31 March 2025 at 08:13 IST

Today Weather: दिल्ली समेत इन राज्यों में अब होगा गर्मी का तांडव, IMD का अलर्ट; गर्म हवाओं के लिए हो जाएं तैयार!

Today Weather Update 31st March 2025: भारत में मौसम बदलने के कारण तापमान में भारी बदलाव होने वाला है।

Follow :  
×

Share


मौसम का हाल | Image: PTI/representative

Today's Weather Update: आज मार्च के महीने का आखिरी दिन है। मार्च में जहां कुछ राज्यों में बारिश हुई तो वहीं कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ धूप भी खिली। हालांकि अब अप्रैल के महीने के साथ ही बेशुमार पड़ने वाली गर्मी की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में अब 40 डिग्री वाली गर्मी का कहर देखने को मिलने वाला है। खास बात ये है कि आपको अप्रैल की शुरुआत में ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। हालांकि दिन में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। वहीं आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले 3-4 दिनों के भीतर दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को घर से बाहर निकलते समय अपने साथ धूप से बचने के लिए एक छाता और पानी की बोतल जरूर रखनी चाहिए।

यहां बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत यानी कि बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ भाग, गुजरात और ओडिशा में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में आज तेज गर्मी के साथ-साथ लू चलने की संभावना है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में भी गर्म हवाओं के थपेड़े महसूस हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

यहां होगी बारिश

उत्तर भारत में जहां पारा तेजी से बढ़ने लगा है वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में अब भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, सिक्किम के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर आदि में आज भी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Navratri 2025 Day 2: नवरात्रि के दूसरे दिन करें देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए पूजा विधि और मंत्र

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 08:13 IST