अपडेटेड 24 May 2024 at 08:34 IST

Weather Update: दुनिया का दूसरा गर्म शहर बना बाड़मेर, दिल्ली में भी गर्मी का तांडव; अलर्ट जारी

Weather Update: भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है।

Follow :  
×

Share


मौसम अपडेट | Image: Freepik

Weather Update: देशभर में गर्मी का प्रचंड प्रकोप जारी है। जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं वहीं कई राज्यों में तापमान 47 से 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इसी बीच गुरुवार को राजस्थान का बाड़मेर दुनिया का दूसरा गर्म शहर रहा। जहां का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इतना ही नहीं, दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में 5 शहर राजस्थान के थे।  जिनमें बाड़मेर के अलावा जैसलमेर (47.5 ), फलौदी (48.6), जोधपुर (47.4), कोटा (47.2) और चुरु (47) शामिल थे। वहीं, राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्य गर्मी से त्रस्त हैं।

बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो गुरुवार को यहां का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। हफ्तेभर से दिल्लीवासी प्रचंड गर्मी से बेहद परेशान हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक दिल्लीवालों को लू से राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है।

लू का अलर्ट

देशभर में भयंकर गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने 23 मई से 26 मई तक देश के कई राज्यों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। जिनमें पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 26 मई के बीच लू चलने की संभावना है।

यहां भी हीटवेव का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, गुजरात और मध्य प्रदेश में 26 मई तक हीटवेव की स्थिति बनने की संभावन है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में 24 मई से 26 मई और महाराष्ट्र में 25 मई तक लू चलने का पूर्वानुमान है।

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 26 मई को हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 29 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: टंकी फुल कराने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल का ताजा दाम, चेक करें रेट

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 08:30 IST