अपडेटेड 21 May 2025 at 07:35 IST
Today Weather: क्या दिल्ली में आज होगी बारिश? यूपी-बिहार में लुढ़केगा पारा, जानिए मौसम का हाल
Today Weather Update 21st May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने से लोगों का बुरा हाल है।
Today's Weather Update: पूरे देश में मौसम आए दिन बदल रहा है। इन दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है जिस कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है। हालांकि देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है। तूफान और बारिश का असर ज्यादातर पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि बेंगरुरू में 500 घर डूब गए। कई जगहों पर बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में कब होगी बारिश?
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि आज से दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 25 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि दोपहर की तेज धूप से लोगों को परेशानी हो सकती है। वहीं, यूपी और बिहार में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
इन राज्यों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में हीट वेव की स्थिति पैदा हो सकती है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 07:35 IST