अपडेटेड 18 May 2025 at 07:51 IST
Today Weather: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के बाद गर्मी से राहत, जानिए आज बादल बरसेंगे या नहीं
Today Weather Update 18th May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी के बीच बारिश होने से लोगों को राहत मिली है।
Today's Weather Update: गर्मी का मौसम उमस और गर्मी भरा होता है लेकिन इस साल का मई कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है। मई में एक दो दिन दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ी लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से यहां का मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली। इस बीच तापमान में भी गिरावट देखी गई। वहीं, पूर्वी भारत में भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ओडिशा में तो बारिश के कारण करीब 11 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इसके अलावा उत्तर भारत, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस-किस राज्य में बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली में बारिश
शुक्रवार शाम की तरह ही शनिवार दोपहर में भी दिल्ली का मौसम अचानक से बदल गया। इस दौरान दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में आंधी के साथ-साथ जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। वहीं, आज की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी दिल्ली में आंधी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है।
इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की संभावना है। बात करें हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों की तो इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों का हाल
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में आने वाले 3-4 दिनों तक हीट वेव की स्थिति पैदा हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की लहर का अनुमान है। ऐसे में आज के दिन लोगों को घरों के अंदर ही रहना चाहिए, ताकि वे लू से अपना बचाव कर सकें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 07:51 IST