अपडेटेड 17 July 2024 at 07:18 IST
Weather Update: दिल्लीवालों को आज मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में भी बारिश के आसार
Weather Update: देशभर के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने गदर मचाया हुआ है। बारिश के कारण जहां कुछ राज्यों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बाढ़ जैसे हालात बना गए हैं। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के लोग अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। कम बारिश होने के कारण यहां गर्मी से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नया अपडेट जारी किया है।
दिल्लीवालों को मिल सकती है गर्मी से राहत
दिल्ली के लोग गर्मी से काफी परेशान है। मानसून में भी बारिश न होने के कारण यहां लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद जताई है। आईएमडी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहेंगे साथ ही यहां मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 से 20 जुलाई के बीच तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 16 से 18 जुलाई के भीतर तमिलनाडु और 16 से 20 जुलाई के बीच उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यहां भी होगी बारिश
आईएमडी की मानें तो आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में यहां लोगों को तेज बारिश के लिए पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बारिश के दौरान बाहर निकलें।
यूपी-बिहार में बारिश
वहीं, बिहार समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि राज्यों में भी बारिश होने का अनुमान है। यहां कुछ जगहों पर हल्की तो वहीं कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 07:18 IST