अपडेटेड 16 May 2025 at 07:38 IST
Today Weather: दिल्ली में धूल भरी हवा का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट
Today Weather Update 16th May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Today's Weather Update: उत्तर भारत में तापमान तेजी से बदल रहा है। कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला जारी है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आसमान में धुंध छाई रही। इस दौरान दिल्लीवालों को दम घोटूँ हवा ने काफी परेशान किया। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया। हालांकि देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश, गरज और बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किस राज्य में आज हीटवेट चलेगी और किन राज्यों में बारिश होगी।
दिल्ली में छाई धुंध
गुरुवार को दिल्ली में धूल भरी हवा चलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। कड़ी धूप, गर्मी और धूलभरी हवा के चलते दिल्लीवालों को मौसम की तिहरी मार झेलने को मिली। ऐसे में शुक्रवार को भी दिल्ली का मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में लू भी चल सकती है।
इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इन राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी रहेगी, जिसके कारण यहां बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है। वहीं, अगर बात करें हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों की तो इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों का हाल
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की लहर का अनुमान है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 07:38 IST