अपडेटेड 30 January 2024 at 10:16 IST
ठंड, कोहरे और बारिश का ट्रिपल अटैक! IMD का येलो अलर्ट, विजिबिलिटी लो होने से फ्लाइट्स प्रभावित
IMD की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था।
Weather Update Live: राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश की आशंका आईएमडी ने जताई है। तय है कि फिलहाल घने कोहरे और ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन दिनों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में आज 30 जनवरी की सुबह घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी बेहद कम है। नतीजतन रेल और हवाई सेवा प्रभावित हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते ही ये असर देखने को मिलेगा। आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
विमान सेवा प्रभावित
घने कोहरे से पिछले लगभग एक महीने से रोजाना हवाई सेवा प्रभावित हो रही हैं। आज भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वहीं सोमवार को करीब 30 विमानों का संचालन कोहरे से प्रभावित हुआ। इतना ही नहीं 50 ट्रेनें भी देरी से दिल्ली पहुंची थीं। इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में दिल्ली में कोहरा कम देखने को मिलेगा। आज दिन में यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद है तो शाम में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है। जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है और सोमवार को यहां भी दिखी। वहीं, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को धूप के बाद पारा सामन्य के करीब पहुंच गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी राजस्थान, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अधिकांश स्थानों में न्यूनतम तापमान 7-10 °C के बीच रहा था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ स्थानों में 29 औऱ 30 जनवरी को कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की संभावना है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 09:51 IST