अपडेटेड 3 May 2025 at 19:57 IST

Weather Update: बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में भीषण तूफान का अलर्ट, IMD ने बिजली गिरने की भी जताई संभावना

मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में भीषण तूफान का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

Follow :  
×

Share


IMD ने भारी तूफान का दिया अलर्ट। | Image: X

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में भारी तूफान दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है। इसके साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

IMD की ओर से कहा गया, "पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार तक भयंकर बादल-से-ज़मीन बिजली गिरने की गतिविधि के साथ भयंकर तूफान आ रहा है और यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है। आवश्यक सावधानियां/कार्रवाई सुझाई गई हैं।"

बीती रात हुई झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी रहा। इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप सुबह गरज-चमक के साथ आई बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा भारी बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गईं। वहीं कई जगहों पर पेड़ गिर गिर गए जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई। खासकर दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। तेज बारिश के कारण घरों से बाहर निकलने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पहली बार PM Modi से मिले CM उमर अब्दुल्ला, करीब 30 मिनट तक चिंतन, अब नौसेना प्रमुख NSA को दे रहे ब्रीफिंग
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 19:57 IST