अपडेटेड 22 April 2024 at 08:00 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह बारिश, मौसम हुआ सुहावना; IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। दिल्ली एनसीआर में बादल घिरे हैं तो उत्तर भारत में लोगों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ रहा है।

Follow :  
×

Share


आईएमडी अलर्ट | Image: PTI

Weather Update IMD: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ली और रविवार देर रात से सुबह तक अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी भी कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से 23 अप्रैल तक ऊपरी इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 

वहीं एक और विक्षोभ 26 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा। विक्षोभ साइक्लॉनिक सर्कुलेशन के गठन को भी गति देंगे। इससे पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

IMD की चेतावनी!

कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बताया

IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में एक महत्वपूर्ण मौसम पैटर्न भारत के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करने वाला है। गंगा के तटवर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गर्मी से लेकर गंभीर गर्मी की स्थिति जारी रहने की आशंका है, इसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी।  पूर्वोत्तर भारत में 24 अप्रैल तक आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 22 अप्रैल को बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली -एनसीआर में मौसम ने अचानक खुशनुमा रुख अख्तियार कर लिया। पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार देर रात बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही 22 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर फोरकास्ट किया। बारिश की वजह से आज दिन भर दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

अगले 24 घंटे का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, 21 से 25 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं।पूर्वी  उत्तर प्रदेश  में 21-25  अप्रैल, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में मौसम का येलो अलर्ट! देश के विभिन्न राज्यों में बारिश-ओलों को लेकर चेतावनी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 08:00 IST