अपडेटेड 25 May 2025 at 21:19 IST
Weather Update : दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट, यूपी पर अगले 5 दिन भारी, आंधी-तूफान की चेतावनी
Weather Update : IMD ने दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं विभाग की तरफ से यूपी में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
Weather Update : मई के महीने में चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल गया है। वैसे तो मई से गर्मियों की शुरुआत होती है। लेकिन इस साल ऐसा लग रहा है मानों मानसून की शुरुआत हो गई हो। मई के शुरुआत में तो तपती जलती गर्मी का मौसम था, लेकिन अब तेज आंधी और बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली NCR में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी दोपहर के समय हल्की धूप के साथ ही काले बादल छाए रहे। इस बीच कहा गया है कि दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। बता दें, 24 मई की देर रात को इतनी जोरदार बारिश हुई है, जिसने मई महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मई के महीने में इतनी ज्यादा बारिश कभी नहीं हुई।
UP में अगले 4-5 दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मनीष आर. रानालकर ने कहा, "हमारे विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान का जो मौसम अनुमान दिया गया था, वह सटीक आया। हमने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पृथक वर्षा का पूर्वानुमान दिया है... हम कह सकते हैं कि अगले 4-5 दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान जारी रह सकता है।"
नेपाल में बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता
नेपाल में बाढ़ से बचे लोगों के लिए समय से पहले मानसून आने से नई आशंकाएं पैदा हो गई हैं, क्योंकि देश में औसत से अधिक बारिश होने की आशंका है। सितंबर 2024 में हिमालयी देश में आई बाढ़ आपदा के 8 महीने बाद, बाढ़ से बचे लोग कावरेपालनचोक जिले में बीपी हाईवे के किनारे नार्के में सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने कर्नाटक में भी एंट्री मार ली है। मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है - दक्षिण कन्नड़ में समुद्र में उथल-पुथल, लगातार बारिश, तेज हवाएं और उखड़े हुए पेड़ देखे जा सकते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 21:19 IST