अपडेटेड 29 July 2025 at 09:38 IST
Weather Update: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही तो बिहार-झारखंड में भी बारिश बनी मुसीबत, जानें दिल्ली समेत देश भर के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी समेत बिहार-झारखंड में बारिस का दौर जारी है। हिमाचल में फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है।
पहाड़ों से लकेर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हिमाचल में बारिश के बीच बादल फटने की घटना भी लगातार सामने आ रही है। मंगलवार को सुबह-सुबह मंडी फिर से बादल फटने की घटना सामने आई, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन से शहर की कई सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, बिहार-झारखंड में भी बारिश अब मुसीबत बनकर बरस रही है। जानते हैं देशभर के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण विभिन्न राज्यों में बारिश देखने को मिल रहा। बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक चलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा, यूपी-बिहार में मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है।
मंडी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत
भारी बारिश के चलते मंडी शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मंडी DC अपूर्व देवगन ने कहा, ".जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है, एक महिला की तलाश जारी है। बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है। बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। हमने राहत शिविर भी स्थापित किए हैं। बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति की सभी टीमें सड़कों पर हैं और राहत कार्य जारी है।
बिहार-झारखंड में बारिश बनी आफत
बिहार और झारखंड मे बीते दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। पटना के निचले इलाकों में भारी बारिश कारण जलभराव हो गया है। बारिश का पानी बिहार विधानसभा भवन तक पहुंच गया है। झारखंड के कई जिलों में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है। कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कई घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली में बारिश का दौर जारी
बात राष्ट्रीय राजधानी की करें तो यहां भी बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार की सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वीडियो फिरोज शाह रोड से है। IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
IMD की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज बारिश का संभावना जताया है। मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर और बरेली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है तो उत्तराखंड़ में बारिश का ऑरेंद अलर्ट जारी किया गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 09:38 IST