अपडेटेड 2 June 2024 at 08:02 IST

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, लू से मिली राहत; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के राज्यों में लू के प्रकोप की आशंका है।

Follow :  
×

Share


मौसम ने ली करवट | Image: ANI

Weather Update: शनिवार (1 जून) की दोपहर दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। इस बारिश ने राजधानी क्षेत्र में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को राहत दी है। देश में पड़ रही भीषण गर्मी से राजधानी दिल्ली और राजस्थान में तो पारा 50 से भी ऊपर जा चुका है। हालांकि कल हुई हल्की बारिश से राजधानी में लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई राज्यों में लू चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के राज्यों में लू के प्रकोप की आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि धीरे-धीरे इन राज्यों में लू का प्रकोप कम होगा। 2 जून को गोवा में तो वहीं 3 जून को ओडिशा में मौसम गर्म और आद्र रहेगा। दक्षिण पश्चिम में मॉनसून बंगाल की खाड़ी से नॉर्थईस्ट के राज्यों की ओर बढ़ गया है। इससे 7 जून तक इन राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

राजधानी में मिलेगी गर्मी से निजात

जून के पहले सप्ताह में ही दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शनिवार की दोपहर में धूलभरी आंधी चलने के बाद राजधानी के आस-पास के इलाकों में चल रही तेज लू से थोड़ी राहत मिली है और मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। ऐसा नहीं कि राजधानी क्षेत्र में ही गर्मी का प्रकोप हो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम ने बुरा हाल कर रखा है।

देशभर में ऐसे हैं मौसम के हाल

दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित उत्तर भारत में गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है। स्काईमेट वेदर ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में केरल, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर के राज्यों सहित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले दो दिनों में पश्चिम बंगाल, विदर्भ, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में मौसम का यूटर्न...पहले 52 डिग्री पहुंचा पारा अब अचानक बारिश,लोगों को बड़ी राहत

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 08:02 IST