अपडेटेड 25 July 2025 at 07:30 IST

Weather: आज दिल्ली-NCR में आसमान साफ या तेज बारिश? जानें UP, राजस्थान सेमत अन्य राज्यों का मौसम

Weather Update 25th July 2025: आज यानी 25 जुलाई को दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत मुख्य राज्यों में मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


Weather: आज दिल्ली-NCR में आसमान साफ या तेज बारिश? जानें UP, राजस्थान सेमत अन्य राज्यों का मौसम | Image: X

Weather Update 25th July 2025: बता दें कि दिल्ली में बारिश के कारण मौसम बेहद ही खुशनुमा बना हुआ है। वहीं दिल्लीवासियों को गर्मी के साथ-साथ उमस से भी राहत मिली है। अगर पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ों पर इसका उल्टा ही असर दिख रहा है। बारिश के कारण लोग मुसीबत में आ गए हैं। ऐसे में राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण कुछ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो कुछ लोगों के लिए जीवन थोड़ा आसान हो गया है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आज यानी 25 जुलाई को दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड समेत मुख्य राज्यों में मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मुख्य राज्यों में मौसम की क्या स्थिति रह सकती है। पढ़ते हैं आगे...

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड में मौसम का हाल  

  • मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, आजमगढ़, गाजीपुर आदि में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, कानपुर, बस्ती, चित्रकूट में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली चमक के आसार भी जताए जा रहे हैं। 
  • उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में आज यानी 25 जुलाई को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं देहरादून में बिजली चमकने के साथ-साथ बादल भी छाए रह सकते हैं। वहीं अगर बीते कल की बात करें तो कल सुबह के वक्त निकली धूप के कारण राज्य में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। ऐसे में आज लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। 
  • अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में आज जानी 25 जुलाई को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं मौसम भी थोड़ा सा गर्म रह सकता है। आसमान पूरी तरीके से साफ रह सकता है। साथ ही धूप निकलने से उमस बढ़ सकती है। वहीं 25 जुलाई को फिर बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली में हल्के से मध्यम बारिश के साथ-साथ बहुत बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं। 
  • राजस्थान की बात करें तो 25 से लेकर 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, जयपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ आदि जिलों में भारी बारिश को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

ये भी पढ़ें - Rashifal: आज ये लोग बोलें सोच समझकर, स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव, जानें

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 07:30 IST