अपडेटेड 16 June 2025 at 08:38 IST

Weather Update: दिल्ली एनसीआर को मिलेगी आग वाली गर्मी से राहत, बारिश के साथ चलेगी ठंडी हवा; जानें यूपी समेत अन्य राज्यों में मौसम

Weather Update 16th June 2025: आज यानि 16 जून को मौसम के हाल मुख्य राज्यों में क्या रहने वाले हैं, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


Weather Update: बारिश के कारण आज दिल्ली एनसीआर को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल | Image: Image by Pexels

Weather Update 16th June 2025: बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। इसके कारण लोगों का जीना बेहाल हो गया है। पिछले एक हफ्ते से लू, तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि आज यानि 16 जून का दिन मौसम के लिहाज से कैसा जाना वाला है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आज आपका दिन कैसा जाने वाला है। पढ़ते हैं आगे… 

दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान आदि में कैसा रहेगा मौसम 

  • बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 16 जून से लेकर 17 जून तक गुजरात में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंधी, बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलने की आशंका जताई जा रही है। 
  • वहीं 18 से 20 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कच्छ, गोवा, कोंकण आदि जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 18 से 19 जून की बात करें तो गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 16 से 20 जून के दौरान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, हिमालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम बंगाल में 16 से 21 जून के बीच, बिहार में 16 से 20 जून के दौरान और उड़ीसा में अलग-अलग स्थान पर 16 से 20 जून तक भारी बारिश होने की आशंका है। ऐसे में गर्मी से राहत मिल सकती है। 
  • वहीं अगर झारखंड की बात करें तो 17 और 18 जून को बारिश के चलते मौसम थोड़ा राहत भरा हो सकता है। बिहार में 18 से 19 जून को भारी बारिश हो सकती है। 
  • वहीं दिल्ली में 30 जून के आसपास मानसून आ सकता है। हालांकि मानसून जून के तीसरे सप्ताह में भी यानी 19 से 25 जून के बीच भी आ सकता है, जिसके चलते बारिश शुरू हो जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी। अगर आज की बात करें तो आज भी हल्की बारिश और तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। 
  • उत्तर प्रदेश में भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर तापमान गिरता हुआ नजर आ सकता है। हल्की बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। दिल्ली में 18 जून को अधिकांश रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal: आज ये 3 राशियां ले सकती हैं उधार, जानें कैसा जाएगा दिन 

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 08:38 IST