अपडेटेड 8 August 2025 at 08:10 IST

Weather Update: दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत? UP-बिहार से लेकर उत्तराखंड तक आज कहां-कहां होगी बारिश?

Weather Update: ज्यादातर हिस्सों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। जहां दिल्लीवालों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार है। तो यूपी और बिहार के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।

Follow :  
×

Share


Weather Update | Image: ANI

Weather Report, 8 August 2025: देश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश और बाढ़ से कहर मचा हुआ है। खासतौर पर पहाड़ी राज्यों में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं, यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला अभी थमेगा नहीं। शुक्रवार, 8 अगस्त को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। आइए जानते हैं आज कहां पर कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

सबसे पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की कर लेते हैं। उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर दिल्लीवालों का हाल बेहाल कर दिया है। आज 8 अगस्त को राजधानी में फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिल्ली के साथ ही NCR में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

UP के इन हिस्सों में हो सकती है तेज बारिश

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें सहारनपुर से लेकर बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, कानपुर देहात प्रयागराज, सोनभद्र जैसे जिले शामिल है। जहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेंगी।

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से पहले ही तबाही मची हुई है। यहां अभी बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। आज भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारीकिया है। पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में तेज बारिश हो सकती है।

बिहार में मानसून जोर पकड़ रहा है। कई जिलों में 9 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहें शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा समेत कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के घर में पसरा मातम, दिल्ली में पार्किंग विवाद में कजिन की हत्या, दिल पर नुकीली चीज से किया वार



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 08:10 IST