अपडेटेड 30 September 2025 at 23:07 IST

दुबई में शेखों के लिए "पार्टनर" की व्यवस्था करता था चैतन्यानंद सरस्वती? फोन से मिलीं अश्लील चैट्स में बड़ा खुलासा

दुबई में भारतीय लड़कियों की तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां उन्हें सेक्स ट्रेड में धकेला जाता है। अगर चैतन्यानंद का दुबई कनेक्शन साबित होता है, तो यह एक बड़ा खुलासा होगा।

Follow :  
×

Share


दुबई में शेखों के लिए "पार्टनर" की व्यवस्था करता था चैतन्यानंद सरस्वती? | Image: Republic

Swami Chaitanyananda Saraswati : दिल्ली में वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRIIMR) में यौन शोषण के गंभीर आरोपों से घिरे स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के पापों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। पुलिस जांच में चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से कई महिलाओं और छात्राओं के साथ अश्लील चैट्स मिली हैं। एक चैट में वो दुबई के शेख को लड़की सप्लाई करने की बात कर रहा है।

इस स्वयंभू बाबा पर 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है और पुलिस जांच में उसके फोन से बरामद अश्लील चैट्स ने मामले को और गंभीर बना दिया है। इन चैट्स में न केवल छात्राओं से अश्लील बातें की गई हैं, बल्कि विदेशी कनेक्शन का संकेत भी मिला है, जो विदेश में छात्राओं की सप्लाई की आशंका पैदा करता है। खासतौर पर एक चैट ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें चैतन्यानंद ने देर रात एक छात्रा से पूछा कि दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या आपका कोई अच्छा दोस्त है? 

"One Dubai Sheikh wants to a sex partner, do you have any nice Friend?" 

इस मैसेज ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह बाबा दुबई के अमीर शेखों को लड़कियां सप्लाई करने वाले किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था?

दुबई के शेखों को लड़कियां सप्लाई?

चैतन्यानंद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उसकी दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है, जो छात्राओं पर दबाव बनाने में शामिल बताई जा रही हैं। पुलिस ने चैतन्यानंद के फोन से अनगिनत चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और प्रोफाइल फोटोज बरामद किए हैं, जो यौन उत्पीड़न के आरोपों को मजबूत करते हैं।

  • बाबा- Tomorrow evening at 9PM tomorrow... or at 5PM
  • छात्रा- Suree
  • छात्रा- 5pm I'll call you
  • देर रात 12:31AM बाबा- One Dubai Sheikh wants to a sex parter, do you have any nice Freind?
  • छात्रा- Koi nahi hai
  • देर रात 12:32AM बाबा- How it's possible?
  • छात्रा- I don't know
  • देर रात 12:36AM बाबा- Your any classmate?
  • देर रात बाबा 12:36 AM बाबा- Junior
  • देर रात 12:38 बजे बाबा- You will not sleep with me?
  • स्टूडेंट- Good night

दुबई शेख वाली चैट

मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू वह चैट है, जो देर रात 12:31 बजे भेजी गई- "One Dubai Sheikh wants to a sex partner, do you have any nice Friend?" छात्रा ने जवाब दिया कि उसके पास कोई नहीं है, लेकिन चैतन्यानंद की बेशर्मी यहां खत्म नहीं हुई। उसने पूछा, "How it's possible?" और फिर "Your any classmate? Junior?" जब छात्रा ने इनकार किया, तो उसने सीधे पूछ लिया, "You will not sleep with me?" यह मैसेज रात 12:38 बजे भेजा गया था।

यह चैट सिर्फ एक अश्लील बातचीत नहीं लगती, यह एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है। सवाल उठता है कि क्या चैतन्यानंद दुबई के शेखों को भारतीय लड़कियां सप्लाई करने वाले गिरोह का हिस्सा था? पुलिस जांच में दुबई का जिक्र बार-बार आ रहा है। एक छात्रा को "स्वीट गर्ल, तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हें दुबई ले जाऊंगा" कहकर लुभाने की कोशिश की गई थी।

ये मैसेज रात के समय भेजे जाते थे, जो छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान करने का तरीका लगता है। क्या यह सिर्फ व्यक्तिगत हरकतें थीं या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी का हिस्सा? दुबई में भारतीय लड़कियों की तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां उन्हें सेक्स ट्रेड में धकेला जाता है। अगर चैतन्यानंद का दुबई कनेक्शन साबित होता है, तो यह एक बड़ा खुलासा होगा।

लड़कियों को देता था धमकी

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च का संचालक था, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर एडमिशन दिया जाता था। पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था और इनकार करने पर डिग्री रोकने या फेल करने की धमकी देता था। 

ये भी पढ़ें: Chennai : थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, स्टील आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 23:07 IST