अपडेटेड 13 April 2025 at 14:28 IST
'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदों का क्या', ओवैसी ने वक्फ कानून पर फिर मुसलमानों को डर दिखाया! सरकार को खुला चैलेंज
असदुद्दीन औवैसी अगले हफ्ते हैदराबाद में एक बड़ी सभा का ऐलान कर चुके हैं। 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुसलाम में AIMPLB की ओर से वक्फ बिल पर विरोध सभा की जाएगी।
Waqf Act: वक्फ कानून के खिलाफ मुसलमानों के भीतर आक्रोश भड़काने की पूरी कोशिश है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस आक्रोश की एक तस्वीर देखी गई, जिसने हिंसा का रूप लिया था। अलग-अलग राज्यों और जिलों में होते विरोध प्रदर्शनों के बीच हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर वक्फ कानून को लेकर भड़के हैं। उन्होंने सरकार को खुला चैलेंज दिया है तो लोगों को भी भड़काते हुए सड़कों पर उतरने को कहा है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी अगले हफ्ते हैदराबाद में एक बड़ी सभा का ऐलान कर चुके हैं। 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुसलाम में AIMPLB की ओर से वक्फ बिल पर विरोध सभा की जाएगी, जिसको असदुद्दीन ओवैसी खुला समर्थन दे रहे हैं। AIMIM के नेता ओवैसी बताते हैं कि इस विरोध सभा में आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से AIMPLB के सभी नेता शामिल होंगे। उनका कहना है कि वक्फ संशोधन बिल वक्फ भूमि या वक्फ अतिक्रमणों की रक्षा के लिए नहीं है और न ही ये मुसलमानों के समर्थन में है।
असदुद्दीन ओवैसी ने लगाए कई आरोप
असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान प्रधानमंत्री को चैलेंज किया और कहा कि मेरा उनसे सवाल है। जब आप कानून ला चुके हैं तो क्या अब संभल की मस्जिद वक्फ की संपत्ति रहेगी। क्या ज्ञानवापी की मस्जिद वक्फ की संपत्ति कहलाएगी। क्या मथुरा की मस्जिद वक्फ की संपत्ति कहलाएगी। जितने भारत में ASI संरक्षित जगहें हैं, आप बताएं कि क्या आप इन्हें वक्फ से छीन नहीं रहे हैं क्या?
ओवैसी ने आरोप लगाए कि ये भाजपा और एनडीए वाले मुसलमानों को बुरी नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम सिखों, जैनियों और अन्य लोगों को बताना चाहते हैं कि जब अन्य धर्म के लोग उस बोर्ड का हिस्सा नहीं हो सकते हैं तो फिर और धर्म के लोग वक्फ बोर्ड का हिस्सा कैसे हो सकते हैं? आपको बिल में सेक्शन-3डी पढ़ना चाहिए।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 14:28 IST