अपडेटेड 25 March 2022 at 21:38 IST

चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे विवेक अग्निहोत्री; मीडिया से बोले- 'पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा नहीं'

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पहुंचे थे।

Follow :  
×

Share


PC: ANI | Image: self

The Kashmir Files: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पहुंचे थे। फिल्म के प्रमोशन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने गांधी नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके पहले भी कई फिल्मों को प्रमोट किया गया है। इंदिरा गांधी और नेहरू के समय में फिल्म देखने के लिए आदेश तक जारी किए गए हैं। मोदी जी ने जो कहा कश्मीर फाइल्स के लिए वह सही कहा है। 

राजनीति में जाने की बात पर निर्देशक अग्निहोत्री ने कहा कि वे वोट बैंक की पॉलिटिक्स का हिस्सा कभी नहीं बनेंगे। राजनीति की दिशा उसी ओर चलती है जिस ओर जनता जनार्दन चलती है। IAS नियाजा खान के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जिसे राजनीति करनी है उन्हें करने दो। बॉलीवुड को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि "मेरा बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है। मैं किसी को जानता नहीं किसी के साथ पार्टी नहीं करता। मैं फ्रीलांस के रूप में काम करता हूं। बॉलीवुड ने हमेशा झूठ क्रिएट किया।" 

विवेक अग्निहोत्री ने कई फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि सब कुछ झूठ ही बताया जाता है। उन्होंने बरेली की बर्फी और कई अन्य फिल्मों का भी जिक्र किया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब पर डालने वाले बयान पर पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "एक होता है मूर्ख, एक होता है महामूर्ख और एक होते हैं घाघ...इन तीनों से बच कर रहना चाहिए और उनके सवालों पर जवाब भी नहीं देना चाहिए।"

जेनोसाइड म्यूजियम को लेकर सीएम ने दी सहमति
आगे उन्होंने कहा कि विश्व का पहला जेनोसाइड म्यूजियम बनेगा। इसके लिए मध्यप्रदेश के सीएम ने भोपाल में इसके निर्माण के लिए मदद का आश्वासन दिया है। 

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि उनका फाउंडेशन नरसंहार संग्रहालय बनाने का काम कर रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में अग्निहोत्री ने संग्रहालय के बारे में बात की और अनुरोध किया कि वह उन्हें इसे बनाने दें। अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, "उन्होंने तुरंत जमीन और साजो सामान मुहैया कराया।" 

The Kashmir Files: शिवराज सिंह चौहान ने 'कश्मीर नरसंहार संग्रहालय' के निर्माण में मदद का दिया आश्वासन 

जगह और जरूरी मदद मुहैया कराएंगे: सीएम शिवराज चौहान
विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने उनसे बातचीत करते हुए कहा, "कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में श्री विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी।"
योगी के शपथ ग्रहण पर अखिलेश का तंज; 'सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही नई सरकार को बधाई'

Published By : Munna Kumar

पब्लिश्ड 25 March 2022 at 21:38 IST